Chandigarh News: भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने की कार्यवाही की सराहना करते हुए भारतीय सेना और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सीए पंकज गुप्ता ने कहा, हिंदुस्तान ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे दुर्दांत आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

सीए पंकज गुप्ता ने कहा की यह कार्रवाई न केवल हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा हेतु उठाया गया निर्णायक कदम है, बल्कि यह वैश्विक समुदाय को भी भारत की सैन्य क्षमताओं और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का स्पष्ट संदेश है। अपनी एकता, सुरक्षा और सीमा की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाना हर देश का अधिकार होता है।

सीए पंकज गुप्ता ने आर्थिक प्रकोष्ठ की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त निर्णयों से देश की रक्षा प्रणाली को नई मजबूती मिली है। यह कदम देशवासियों के मन में विश्वास और आत्मगौरव की भावना को और अधिक सशक्त करता है।