Chandigarh News: क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने एक संगठित हेरोइन तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि पूरी चेन बनाकर नशा बेच रहे थे। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 (संगठित अपराध) भी जोड़ी गई है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की शुरुआत 9 फरवरी को हुई, जब क्राइम ब्रांच-19 की टीम गश्त पर थी और सूचना के आधार पर रोहित निवासी ढकौली, पंजाब को सेक्टर-20 पंचकूला से 9.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच में आरोपी रोहित के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की गई, जिसमें दूसरा आरोपी मोहन साहू पुत्र राजकुमार निवासी खड़क मंगोली को 10 मार्च को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिससे तीसरे आरोपी संतोष गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी खड़क मंगोली की जानकारी मिली और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इन पर संगठित अपराध की धारा 111 भी जोड़ दी। इसी नेटवर्क से जुड़े चौथे आरोपी प्रिंस पुत्र नरवेल निवासी जिला अमृतसर, पंजाब को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को लंबे समय से इस मामले के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला की तलाश थी, जिसे लगातार प्रयासों के बाद 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य तस्करो की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है।
एसीपी क्राइम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह चेन बनाकर हेरोइन की सप्लाई करता था और मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला के खिलाफ नशा तस्करी के तीन आपराधिक मामले पहले से ही पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार कर रहे हैं।