Chandigarh News: श्री हनुमान सेवा संघ द्वारा मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का लगातार 162वां साप्ताहिक पाठ श्री राम तलाई, बस स्टैंड पर किया गया। इस कड़ी में महिला कीर्तन मंडलियों, संजय सांवरिया, संजीव थम्मन और भजन गायक सुरजीत कुमार द्वारा हनुमान चालीसा, आरती के अलावा भजन कीर्तन भी किया गया। इस सप्ताह महिला संकीर्तन मंडली के सदस्यों की ओर से प्रसाद का वितरण किया। श्री हनुमान सेवा संघ के प्रभारी मुकेश गांधी ने बताया कि हनुमान चालिसा पाठ बीते तीन साल से निरंतर जारी है। इस मौके हनुमान संघ के संयोजक रविंदर बत्रा, निर्मल निम्मा, गुरचरण चौधरी, राजवीर राणा, अनिल शर्मा, राजू बत्रा, शिव टोनी, सपना मेहता, ज्योति गांधी भी उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का श्रवण किया।