• कन्या भ्रूण हत्या रोकने का लिया संकल्प

(Chakrhi News) बाढड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव जावा तथा गांव हड़ोदी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या के प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना और बेटियों के महत्व को समझाना था।महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान हमें मिलकर करना होगा।

उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए शपथ लेने और सभी को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने से ही समाज का विकास संभव है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भी इस शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीण महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बाढड़ा सुनीता सांगवान तथा नीलम सुपरवाइजर उपस्थित रही तथा गांव जावा में महिला सरपंच प्रेम चारण और सर्कल सुपरवाइजर पूनम उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

Charkhi Dadri News : पीएम विश्वकर्मा व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की समीक्षा बैठक आयोजित