• ट्यूबवैल कनैक्षन न होने पर भडक़े किसानों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया, पुलिस ने स्थिति संभाली

(Chakrhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र के किसानों ने बाढड़ा क्षेत्र में बिजली कनेक्षनों को जारी करने में जानबूझ कर देरी बरतने सहित अपनी लंबित समस्याओं को लेकर उपमंडल बिजली कार्यालय पहुंच कर मुख्य गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी शुरु कर दी। किसानों को समझाने आए एसडीओ सहित बिजली विभाग के अधिकारी किसानों के गुस्से को भांपकर असहाय नजर आए वहीं किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अब किसान सरकार के झूठे आश्वासनों पर रहकर अब तक कनेक्षन नहीं ले पाया है। पिछले दस दिनों से कनेक्षन कामकाज बंद है इसीलिए वह भी बिजली विभाग में कामकाज नहीं होने देंगे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसानों को रोष प्रदर्शन न करने के लिए मनाया जिस पर किसानों से कनेक्षन शुरु न करने पर सोमवार से बेमियादी भुखहड़ताल शुरु करने का अल्टीमेटम दिया।

भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने ब्रहस्पतिवार को किसान भवन से बिजली कार्यालय पहुंच कर कनेक्षनन कामकाज में देरी बरतने पर जमकर बवाल मचाया और कर्मियों को बाहर निकाल कर मुख्य द्वार को बंद कर दिया। एसडीओ रामसिंह ने बताया कि उपमंडल क्षेत्र में बाढड़ा सर्कल में ट्यूबवैलों को नए कनेक्षन के ट्रांसफार्मर लगाने आरंभ कर दिए गए हैं जिसमें पांच दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मरों का कार्य पूरा कर लिया गया है वहीं शेष बचे किसानों को वरिष्ठता सूचि के आधार पर आगामी एक माह में सभी को कनेक्षन जारी करने पर काम चल रहा है।

इस पर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। आंदोलनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मौजूदा समय में कपास की फसल बिजाई कार्य चल रहा है लेकिन उनको चार बार के सीजन गुजरने के बाद भी कनेक्षन नहीं दिए गए हैं। क्षेत्र की जनप्रतिनिधि पूरी तरह कमजोर अनुभवहीन है और इसका खामियाजा गरीब व भोले भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सांसद, विधायक द्वारा दो-दो साल तक चुप्प रहने के बाद अब किसानों के आंदोलन के कारण कनेक्षन शुरु किए गए तो सत्तापक्ष ने वरिष्टता सूचि के नाम पर पहले से तैयार लगभग तीन सौ आवेदकों का भी काम बंद कर दिया है जिससे उनमें रोष बना हुआ है।

एसडीओ रामसिंह ने सभी किसानों को भरोसा दिया कि उनको एक माह का समय दिया जाए वह सभी लंबित 400 कनेक्षनों को पूरा करेंगे

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग क्षेत्र के किसान व ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है। उनको गलत बिल देकर जबरन वसूली की जा रही है जबकी उनके द्वारा विभाग को दो-दो साल पहले पांच पांच लाख रुपये जमा करवाने के बावजूद उनके ट्यूबवैल कनेक्षन देने में जानबूझ कर देरी बरती जा रही है। किसान सरकार के झूठे आश्वासनों पर नहीं बल्कि स्वयं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। एसडीओ रामसिंह ने किसानों के उग्र प्रदर्शन की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी तथा सभी किसानों से शंाति की अपील की तथा उनको आश्वस्त किया कि बिजली संबधी सभी मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा। एसडीओ रामसिंह ने सभी किसानों को भरोसा दिया कि उनको एक माह का समय दिया जाए वह सभी लंबित 400 कनेक्षनों को पूरा करेंगे तथा जिन जगहों पर अभी बिजली पोल नहीं लगे वहां पर पहले पोल खड़े करके तार भी लगाए जाऐंगे।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिलबाग सिंह व बिजली विभाग के आश्वासन पर किसानों ने आज का रोष प्रदर्शन रोकने का फैसला लेते हुए जल्द ही किसानों से कनेक्षन शुरु न करने पर सोमवार से बेमियादी भुखहड़ताल शुरु करने का अल्टीमेटम दिया। रोष प्रदर्शन में भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, सतबीर सिंह बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश काकड़ौली, भूपसिंह दलाल, राम अवतार लाड, ऋषिराम भांडवा, सत्यप्रकाश, मांगेराम श्योराण, अशोक काकड़ौली, वीन बाढड़ा, ब्रहमपाल बाढड़ा, रणधीर हुई, करतार गोपी, ईश्वर सिंह, कमल सिंह हड़ौदी, आनंद वालिया, रामप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।

विधायकों ने बिजली मंत्री को सारी स्थिति से अवगत करवाया

विधायक उमेद पातुवास, विधायक सुनील सांगवान ने बिजली विभाग बाढड़ा के एसडीओ रामसिंह से मुलाकात कर देरी के बारे कड़ा संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने पर स्टेट विजिलेंस से जांच करवाने की चेतावनी देते हुए मौके पर ही प्रदेश के बिजली मंत्री को सारी स्थिति से अवगत करवाया तथा इस काम में लगे बिजली अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से काम पूरा करवाने का आदेश दिया। विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि उनके क्षेत्र के नए ट्यूबवैलों के सभी आवेदनों पर नब्बे फिसदी खंभे लगा कर ट्रांसफार्मर लगाने आरंभ कर दिए हैं।

एसडीओ ने बताया कि सभी लंबित कनेक्षनों की सूचि के हिसाब से प्रतिदिन दस से पंद्रह ट्रांसफार्मर लगाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। आगामी एक से डेढ माह में सभी 400 कनेक्षन देने का लक्ष्य रखा गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी उपकरण मिलते ही काम में लग जाते हैं। किसान सयंमित रहे उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Charkhi Dadri News : परचिंतन पतन की जड़ है स्वचिंतन उन्नति की सीढ़ी : वसुधा बहन