(CET 2025) जींद। जिला में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित दूसरे दिन की सीईटी परीक्षा दोनों चरणों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। छोटी-मोटी खामियों के अलावा ऐसी कोई बात सामने नही आई कि परीक्षा पर सवाल खड़े हो सकें। हालांकि जुडवा बच्चे दूसरे दिन भी प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने रहे। दूसरे दिन भी सुरक्षा व पारदर्शिता को लेकर कोई कोर-कसर नही छोड़ी गई।
परीक्षार्थी परीक्षा के लिए लेट हुआ तो रोडवेज जीएम जैन ने भेजी अपनी गाड़ी
कि हिसार जिले के बहबलपुर गांव का रामधन दोपहर बाकी शिफ्ट में एग्जाम के लिए दो बजकर दो मिनट पर जींद बस अड्डे पर पहुंचा। रामधन का परीक्षा केंद्र दालमवाला पब्लिक स्कूल में था जो कि जींद शहर से बाहर गांव दालमवाला में स्थित है। परीक्षा में एंट्री का समय 2 बजकर 15 मिनट तक का था। रामधन परीक्षा के लिए लेट होता दिखा तो जीएम राहुल जैन ने अपनी गाड़ी में बैठा कर ड्राइवर को परीक्षा केंद्र तक छोडऩे के निर्देश दिए। ड्राइवर रविंद्र ने टीम सदस्य अनूप लाठर के साथ रामधन को समय पर स्कूल पहुंचाया।
सील चेक करवाए बिना बांटा पेपर, अभ्यार्थियों ने जताई आपत्ति
रायचंदवाला रोड पर दालमवाला पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा सेंटर पर अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र की सील चेक करवाए बिना ही पेपर बांट दिया। इस पर कुछ अभ्यार्थियों ने आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया। हिसार निवासी प्रवीन ने एचएसएससी चेयरमैन को दी शिकायत में बताया कि उसका रविवार को सुबह की शिफ्ट में पेपर था। उसका सेंटर दालमवाला पब्लिक स्कूल ब्लॉक बी के कमरा नंबर 18 में आया हुआ था। एचएसएससी की गाइडलाइन के अनुसार प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट बांटने से पहले इसकी सील चेक करवाना जरूरी होता है।
इसके लिए परीक्षार्थियों की सहमति के बाद ही प्रश्न पत्र बांटा जाता है। कमरा नंबर 18 में ड्यूटीरत स्टाफ ने प्रश्न पत्र की सील चेक और अभ्यर्थी के साइन करवाए बिना ही प्रश्न पत्र बांटने शुरू कर दिए। इस पर दो अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। कुछ देर बाद सुपरवाइजर को भी शिकायत दी। जिसके बाद साइन करवाए गए लेकिन उनके सामने प्रश्न पत्रो की सील नहीं खोली गई। कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा सकता है। ऐसे में पेपर लीक होने जैसी घटना की आशंका रहती है। इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए। एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे।
सीईटी परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को दी गई संपूर्ण सुविधाएं
सीईटी परीक्षा 2025 में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष और सराहनीय सुविधाएं सुनिश्चित की गई। जो परीक्षार्थी चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके लिए परीक्षा केंद्रों पर व्हीलचेयर की विशेष व्यवस्था की गई। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थीयों के लिए घर से परीक्षा केंद्र तक निशुल्क आने-जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। पहले जहां दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, अब सरकार की इस व्यवस्था से वे पूरी एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी।
बस स्टैंडों पर भी की गई विशेष व्यवस्थाएं
जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों के लिए विश्राम स्थल, स्वच्छ पेयजल, खानपान और साफ.-सुथरे शौचालयों जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई थी। विशेष रूप से दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। सरकार की इस व्यवस्था से प्रभावित होकर परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावाकों ने भी खुलकर प्रशंसा की। गांव दालामवला की अंशुल ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के कारण परीक्षा देने में पूरा सहयोग मिला।
सीईटी परीक्षा को लेकर सभी विभागों का रहा सार्थक सहयोग : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार के उद्देश्य के अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी को एक सुरक्षितए सुगम और सम्मानजनक वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाई गई। सभी संबंधित विभागों ने समर्पित भाव से कार्य किया जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। जिले में ठहरने वाले परीक्षार्थियों के लिए बस अड्डा व धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम और मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।
निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां किए गए प्रबंधों की जांच की। इसके अलावा रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने स्वयं शटल सेवा के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड बने हेल्प डेस्क, परीक्षार्थियों के लिए ठहराव व अन्य जरूरी व्यवस्था की समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली।
यह भी पढ़े : Bank Closed on Monday : कल यानी सोमवार को बैंक रहेंगे बंद