Today Ceasefire Violations, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच सीमा पार से नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। 5 मई की रात से 6 मई यानी आज सुबह लगातार 12वें दिन पाकिस्तानी चौकियों की ओर से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से इस ओर गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नौवें दिन तोड़ा सीजफायर, सेना का मुहंतोड़ जवाब

इन जगहा की फायरिंग

सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सीमा पार चौकियों से पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा,सुंदरबनी, अखनूर, पुंछ, नौशेरा, मेंढर और राजौरी के विपरीत क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने उचित तरीके से जवाब दिया।

4 और 5 मई की रात इन क्षेत्रों में गोलीबारी

सेना के बयान में बताया गया है कि इससे पहले 4 और 5 मई की रात को, भारतीय सेना ने बारामुला, कुपवाड़ा,सुंदरबनी, अखनूर, पुंछ, नौशेरा, मेंढर और राजौरी में एलओसी के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का संतुलित और उचित तरीके से जवाब दिया।

25-26 अप्रैल की रात से लगातार फायरिंग

25-26 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू होने के बाद से भारत की प्रभावी जवाबी कार्रवाई का यह लगातार बारहवां दिन है।

ये भी पढ़ें: J&K Ceasefire: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, भारत ने दिया माकूल जवाब