देर रात सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान
Manisha Murder Case , (आज समाज), भिवानी: हरियाणा के भिवानी के मनीषा मर्डर केस की जांच अब सीबीआई करेंगी। हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है, जिसकी जानकारी खुद सीएम नायब सैनी ने दी है। सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा।

उन्होंने लिखा, भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।

शव का तीसरी बार एम्स में होगा पोस्टमार्टम

वहीं, प्रशासन परिवार की मांग के बाद मनीषा का अब तीसरी बार एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए भी राजी हो गया है। एम्स में शव का पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन मिलने के बाद परिवार अब बेटी का शव उठाने के लिए राजी हो गया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अंतिम संस्कार का समय क्या होगा।

13 अगस्त को मिला था मनीषा का शव

गौरतलब है कि भिवानी के लोहारू थाने के गांव ढाणी लक्ष्मण की 18 वर्षीय बेटी मनीषा प्राइवेट प्ले स्कूल में टीचर थी। उसका शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला। गला रेता हुआ था। सड़-गल चुके शव की गर्दन की स्किन और मसल्स के साथ हड्डियां भी गायब हैं।14 अगस्त को मनीषा के परिवार ने शव उठाने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।

अब तक सरकार ये कर चुकी कार्रवाई

इस मामले में पुलिस कर्मियों पर लापरवाही पर गाज गिर चुकी हैै। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एसपी को बदलते हुए 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

इनमें लोहारू के थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला, डायल-112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल टीम के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र शामिल है। वहीं सरकार ने आईपीएस मनबीर सिंह सिंह की जगह आईपीएस सुमित कुमार को भिवानी का नया एसपी लगाया है।

कल से इंटरनेट बंद

इससे पहले मंगलवार को ग्रामीणों को जैसे ही मनीषा के पिता संजय पर प्रशासन द्वारा दबाव डालने का पता चला तो उन्होंने पंचायत कर मनीषा का संस्कार न होने देने का ऐलान कर दिया था।

इसके बाद पूरे गांव के रास्ते भी ईंट-पत्थर और पेड़ गिराकर बंद कर दिए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद दिया।

यह भी पढ़े : मनीष हत्याकांड: भिवानी-चरखी दादरी में 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद