आज समाज, नई दिल्ली: Ankita Lokhande -Rubina Dilaik : टीवी की दुनिया की सबसे दो पॉपुलर ‘बहुएं’ रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब एक ही शो में साथ नजर आईं, तो फैंस के बीच उत्साह तो था ही, साथ ही ‘कैटफाइट’ की चर्चाएं भी तेज हो गईं।

लाफ्टर शेफ 2, जो अब ऑफएयर हो चुका है, इस शो में दोनों की स्क्रीन पर हुई नोकझोंक और कैमिस्ट्री को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी थीं कि क्या वाकई इन दो अदाकाराओं के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था? अब इस पूरे मामले पर अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई सामने रख दी है।

अंकिता ने इन अफवाहों को किया खारिज

बातचीत में अंकिता ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा,”हमारे बीच कभी कोई इश्यू नहीं रहा था। सच कहूं तो, समस्या वहीं होती है, जहां कोई दिक्कत हो। लेकिन हमारे बीच कभी कनेक्शन ही नहीं था।” उन्होंने बताया कि रुबीना और वह पहले भी एक ही चैनल का हिस्सा रह चुकी हैं — जब रुबीना ‘छोटी बहू’ कर रही थीं और अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’। लेकिन कभी बातचीत या बॉन्डिंग नहीं हो पाई।

एक को मिला ‘इंडियन बहू’ टैग, दूसरी बनी ‘वेस्टर्न भौजी’

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों के लुक और बिहेवियर के बेस पर फनी टैग दे डाले – एक को ‘इंडियन बहू’ और दूसरी को ‘वेस्टर्न भौजी’ कहा गया। लेकिन असल जिंदगी में इन दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं थी। “रुबीना का नेचर थोड़ा रिज़र्व है, जबकि मैं उसके उलट हूं। लेकिन शो के दौरान हमने एक-दूसरे को जाना और अब आपसी समझ काफी बेहतर हो चुकी है,” अंकिता ने आगे कहा।

दोनों के बीच एक अलग ही बॉन्ड

अंकिता ने बताया कि रुबीना के पॉडकास्ट पर जाने के बाद दोनों के बीच एक अलग ही बॉन्ड बनने लगा। “रुबीना खुद हैरान थीं कि मेरी पर्सनैलिटी ऐसी है। उस बातचीत में हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के बारे में कितना कम जानते थे।” इस बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के प्रति ज्यादा सहज हो गईं और एक रियल कनेक्शन महसूस किया।

रुबीना हैं इंस्पायरिंग इंसान – अंकिता

अंकिता ने रुबीना के संघर्षों और ग्रेसफुल जर्नी की तारीफ करते हुए कहा: “उन्होंने जिस तरह अपनी जिंदगी के चैलेंजेस का सामना किया है, वो बेहद इंस्पायरिंग है। उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।” उन्होंने ये भी वादा किया कि वो इस नए बने रिश्ते को बचाकर रखने की पूरी कोशिश करेंगी और ऑफस्क्रीन भी इस बॉन्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान