आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Cash and Gold Stolen From Home: जगन गेट चौकी पुलिस ने मोहल्ला रावली हाट में एक महिला के मकान से 1.70 लाख रुपये की नकदी व नाक की बाली चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला बहराइच के गांव बढोली निवासी अंकित व यूपी के जिला बाराबंकी के गांव डरियामाऊ निवासी मोनू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 52030 रुपये की राशि बरामद की है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया

जांचकर्ता ने बताया की मोहल्ला रावली हाट निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह रेवाड़ी के एक अस्पताल में नौकरी करती है। उसने करीब एक सप्ताह पहले किसी काम के लिए बैंक से 1.70 लाख रुपये निकलवाए थे। उसने यह राशि व एक नाक की सोने की बाली अपने कमरे में अलमारी के लॉकर में रखी थी। गत 13 जुलाई को उसने अलमारी खोली तो लॉकर से नकदी व बाली गायब मिली।

मुकुल से पूछताछ की Cash and Gold Stolen From Home

उसने अपने बेटे मुकुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किराएदार यूपी निवासी मोनू शर्मा और अंकित घर पर आए थे। उनमें से एक अंकित उसके बेटे को छत पर लेकर गया था। दोनों ही घटना के बाद से नजर नहीं आ रहे, जिस कारण उसे दोनों पर चोरी का संदेह है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दोनों आरोपी अंकित व मोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन दिन के पुलिस रिमांड पर Cash and Gold Stolen From Home

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 52030 रूपये की राशि बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी मोनू शर्मा को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई