आयरलैंड टूर पर नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर से की गलत हरकत
विरोध किया तो लेटर लिखवाया-लड़कों से बात करती हूं
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक बॉक्सिंग एकेडमी की महिला कोच पर नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर से छेड़छाड़ करने करने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है। शिकायत नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर की मां की ओर से दी गई है। शिकायत में महिला कोच पर आयरलैंड टूर के दौरान नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर से गलत हरकत करने और विरोध करने पर लड़कों से बात करने की बात लेटर पर लिखवाई।

उसे लड़कों के चेकिंग रूम के सामने फ्रंटरोल लगवाए। एक वीडियो ठीक न बनाने पर उसके चरित्र पर उंगली उठाई और फाइट करने के लिए अकेला भेज दिया। अर्बन एस्टेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रोहतक की बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही है पीड़िता

हिसार की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी बेटी रोहतक की बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही है। 2022 से वह भारतीय टीम में शामिल है। बेटी 24 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक ट्रेनिंग टूर के लिए टीम के साथ आयरलैंड गई थी। वहां साथ गई महिला कोच ने बेटी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। वह इन सब बातों को समझ नहीं पाई।

वीडियो ठीक से नहीं बनने पर चरित्र पर उठाई उंगली

टूर के दौरान कोच ने बेटी को एक वीडियो बनाने को कहा। पहले तो बेटी ने वीडियो बनाने से मना कर दिया। जब कोच ने ज्यादा दबाव डाला तो उसने बना दी। बेटी कोच के मुताबिक ठीक वीडियो नहीं बना पाई। इस पर कोच से उसे काफी कुछ कहा। साथ ही उसके चरित्र पर भी उंगली उठाई।

लड़कों के चेंजिंग रूम में लगवाए 100 फ्रंटरोल

महिला ने आरोप लगाया कि कोच ने बेटी के 50 फ्रंटरोल लड़कियों के सामने व 100 फ्रंटरोल लड़कों के चेंजिंग रूम में लगवाए। इससे बेटी की कमर पर निशान बन गए। अगले दिन बेटी की फाइट थी। उसने कोच से माफी भी मांगी। साथ ही, अपनी फाइट के लिए साथ चलने के लिए कहा। इसके बावजूद कोच साथ नहीं गई। कोच ने न तो वार्मअप कराया और न दूसरे कोच को जाने दिया। दर्शकों की हूटिंग के बीच बेटी ने अकेले फाइट की। बेटी की साफ छवि को खराब करने की कोशिश की गई।

प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की

महिला ने आगे कहा कि कोच ने सभी खिलाड़ियों को हॉल में बुलाया व उनके सामने बेटी का अपमान किया। कोच ने बेटी से फोन मंगवाया। बेटी के कमरे में जाते ही कोच पीछे से अंदर आई व कमरा बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की। साथ ही उसके कपड़े भी निकालने की कोशिश की। बेटी ने उसे दूर धकेल दिया और शोर मचाने लगी।

थप्पड़ मारे, मैं लड़कों से बात करती थी लिखवाया

महिला के मुताबिक इस पर कोच ने बेटी को कई थप्पड़ मारे व हॉल में सबके सामने पत्र लिखने के लिए कहा। बोली लिख- मेरे पास दूसरा फोन था। मैं लड़कों से बात करती थी। जब बेटी ने यह लिखने से मना कर दिया तो उसे पीटा। उसे थप्पड़ मारकर जबरन गलत बातें लिखवाई। कोच ने बेटी को धमकी देते हुए कहा कि आगे इंडिया टीम में देखती हूं कैसे आएगी।

बेड में सुई भी चुभाई गई

महिला ने बताया कि बेटी के हॉस्टल से उसके इनर गारमेंट्स चोरी हुए। उसके बेड में सुई भी चुभाई गई। इस कारण बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई। हमने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि एक महिला ने अपनी बेटी की कोच पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़े : सोनीपत में 10वीं पास चला रहा था डेंटल क्लिनिक, दवाइयां और उपकरण जब्त, क्लिनिक सील