10 मिनट तक बंद रहा रोड, 15 के करीब थी कारें
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: युवाओं में सोशल मीडिया रील बनाने का के्रज बढ़ता जा रहा है। कई दफा यह के्रज जानलेवा भी साबित हो जाता है तो कई दफा युवक रील बनाने के चक्कर में कानून की भी धज्जियां उड़ाते है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर कैद हुआ है।
यहां पर करीब 15 कारों में आए युवाओं ने रील बनाने के चक्कर रोड पर जाम लगा दिया। घटना रविवार शाम सेक्टर-108 के शोभा सिटी के पास की है। युवाओं ने करीब 15 कारों में के साथ सड़क को करीब 10 मिनट तक बंद रखा।
अन्य यात्री हुए परेशान
इस दौरान सायरन बजाने और सड़क के बीच कारें खड़ी कर रील बनाने से अन्य यात्री परेशान हुए। सभी गाड़ियों में सबसे आगे काले रंग की एक लग्जरी गाड़ी है, जिसके दाएं-बाएं और पीछे कई गाड़ियों को खड़ी कर वीडियो बनाया जा रहा है। कारों में कुछ युवक खिड़कियों पर बैठे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हैं।
पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत
हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इसे लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि इस मामले में कोई शिकायत करता है तो गाड़ियों व उनमें सवार युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : पलवल में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद भी किया सुसाइड