दो की मौत, बच्चा लापता, दो की हालत गंभीर
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के नवांशहर के रहने वाले श्रद्धालुओं का वाहन हिमाचल के शिमला के उपमंडल चौपाल में दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दौरान वाहन अनिंयत्रित होता हुआ गहरी नदी में उतर गया। शिमला पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी की गई प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके अतिरिक्त हादसे में बचे चार में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बच्चे का रेस्क्यू आॅपरेशन जारी
शिमला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन पुलिस व गोताखोरों की मदद से पानी में बह गए बच्चे की तलाश का अभियान जारी है। जानकारी अनुसार, हादसा नेरवा थाना क्षेत्र के जमराड़ी के पास हुआ, जहां श्रद्धालुओं की कार सालवी नदी में जा गिरी। हादसे में शामिल सभी लोग पंजाब के नवांशहर जिले के निवासी हैं, जो शिमला में धार्मिक सत्संग में भाग लेने आए थे।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। चार लोगों को रेस्क्यू कर नेरवा अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
जालंधर में डिवाइडर से टकराई कार, युवक की मौत
पंजाब के जालंधर में भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार अनयंत्रित होकर हाईवे किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौत हुई है। हादसा जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुआ है। जालंधर ग्रामीण के गांव रायपुर-रसूलपुर बलां में तेज रफ्तार वरना कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। कार को चला रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक के सिर और छाती पर चोट आई, जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय हरमनदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह नजदीक बंसल गैस एजेंसी पठानकोट के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : कांग्रेस और भाजपा रच रहे आप के खिलाफ साजिश : चीमा