कहा, भतीजा प्रदेश में नशा लाया और चाचा ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में इस कारोबार को फलने-फूलने में मदद की

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश में नशे के फैलाव के लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने नशा व नशा तस्करों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जिसके चलते प्रदेश की ये हालत हो चुकी है। मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता पवित्र गुटका साहिब की सौगंध उठाने के बावजूद नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहे।

मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की नशा तस्करों के मानवाधिकारों प्रति स्पष्ट चिंता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए ऐसी चिंता क्यों नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि जब कैप्टन और उनके भतीजे के राज के दौरान आम लोगों के बेटे नशे के कारण दर्दनाक मौतें मर रहे थे, तब शाही ठाठ-बाट वाला महाराजा शानदार पार्टियों में व्यस्त रहा। भगवंत सिंह मान ने जोर देकर कहा कि ऐसे नेताओं ने अपनी लापरवाही और मिलीभगत के जरिए पीढ़ी दर पीढ़ी नरसंहार को संभव बनाकर पंजाब को तबाह कर दिया।

युवा पीढ़ी को बनाया बलि का बकरा

मान ने कहा कि इन नेताओं के हाथ पंजाब के नौजवानों के खून से रंगे हुए हैं, जो उनकी साजिÞशों का शिकार हुए। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा, “उन्होंने नशों को बेरोक-टोक बढ़ने-फूलने की इजाजत देकर युवा पीढ़ी को बलि का बकरा बनाया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने अब इन नेताओं की दोहरी हकीकत देख ली है हालांकि अफसोस की बात है कि भारी नुकसान के बाद लोगों को सच्चाई का पता लगा।

सरकार की कार्रवाई कर विरोध कर रहे

उन्होंने कहा कि भाजपा संभवत: कैप्टन की हालिया टिप्पणियों को निजी राय मानकर खारिज करने और उनसे दूरी बनाने की कोशिश करेगी। भगवंत सिंह मान ने चेतावनी दी कि पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके सहयोगियों को राज्य और इसके नागरिकों से किए विश्वासघात के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्रासदी है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरनजीत सिंह चन्नी से लेकर रवनीत बिट्टू, प्रताप सिंह बाजवा और सुखपाल सिंह खैहरा तक कई नेता एक नशा तस्कर के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़