दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए केनरा बैंक करनाल ने प्रशासन को उपलब्ध करवाई 3 व्हीलचेयर

0
165
Canara Bank Karnal provided 3 wheelchairs to the administration
Canara Bank Karnal provided 3 wheelchairs to the administration

प्रवीण वालिया, करनाल 27 मार्च:
दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए केनरा बैंक करनाल द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत सोमवार को लघु सचिवालय पहुंच कर अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा को 3 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई हैं। इस मौके पर बैंक के सर्कल ऑफिस करनाल के जनरल मैनेजर अभय कुमार, रिजनल ऑफिस से सहायक महाप्रबंधक धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, करनाल शाखा के मुख्य प्रबंधक वीर सिंह उपस्थित रहें।

उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बैेंक अधिकारियों का किया धन्यवाद

इस मौके पर डा. वैशाली शर्मा ने केनरा बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बैंक द्वारा अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सीएसआर गतिविधियों के तहत प्रशासन को दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए 3 व्हीलचेयर उपलब्ध करवा कर एक सराहनीय कार्य किया हैं जो कि दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन हमारे समाज का अभिन्न अंग है, हमें इनके प्रति सवेंदना का भाव रखना चाहिए। इस कार्य में केनरा बैंक ने आगे आकर अपने आप में श्रेष्ठ कार्य किया हैं।

बैंक के सर्कल ऑफिस करनाल के जनरल मैनेजर अभय कुमार ने कहा कि बैंक के पास सीएसआर गतिविधियों के लिए फंड होता है जिसे वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खर्च करते हैं । इसी कडी में प्रशासन के अनुरोध पर दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए करनाल प्रशासन को 3 व्हीलचेयर प्रदान की गई हैं और भविष्य में भी बैंक ओर से प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर

SHARE