बिना कॉन्टैक्ट एक्सेस मांगे कॉलर की पहचान करता है लाइव कॉलर एप
LiveCaller (आज समाज) नई दिल्ली: अब आईफोन यूजर्स के लिए कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करना आसान हो गया है। यह एप एपल के iOS 18.2 अपडेट में पेश किए गए Live Caller ID लुकअप फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करता है, जिससे यूजर्स को इनकमिंग कॉल के समय कॉलर की जानकारी रियल-टाइम में कॉल स्क्रीन पर ही दिख जाती है। LiveCaller के जरिए जब यूजर को कॉल आती है, तब एप उस नंबर को एन्क्रिप्ट करके उसकी पहचान करता है। कंपनी का दावा है कि पूरा प्रोसेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित है और किसी भी कॉल डेटा को स्टोर नहीं किया जाता।

LiveCaller की खासियत

  • बिना कॉन्टैक्ट एक्सेस मांगे कॉलर की पहचान करता है।
  • कोई अकाउंट बनाना जरूरी नहीं है।
  • स्पैम कॉल्स, रोबोकॉल्स, टेलीमार्केटिंग और फ्रॉड कॉल्स से सुरक्षा प्रदान करता है।
  • एप 28 भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें 4 अरब से अधिक फोन नंबरों का डेटाबेस है।
  • केवल iOS 18.2 या उससे ऊपर वाले iPhones पर ही काम करता है।

ये भी पढ़ें : मेटा ने एक महीने में बैन किए 23 हजार फेसबुक पेज