किशोर बच्चों की मौत, दंपति की हालत नाजुक, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Delhi Crime News (आज समाज) नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल को दहला देने मामले में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी व बच्चों सहित जहरीला पदार्थ गटक लिया। इसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि कारोबारी और उसकी पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक दपंति में से किसी के बयान नहीं लिए जा सके जिससे यह स्पष्ट हो पाता की उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर वहां से सैंपल आदि एकत्रित किए और मामले की जांच शुरू कर दी।

इस तरह मिली पुलिस को सूचना

पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना के संबंध में सूचना मिली जिसके बाद वह वहां पहुंची तो चारों की हालत खराब थी। उसने बताया कि हरदीप सिंह, जगदीश सिंह और हरगुल कौर को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ितों में से एक बच्चे ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है शेड को सील कर दिया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस ने की बच्चों की मौत की पुष्टि

पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की हरगुल और 16 वर्षीय जगदीश सिंह की मौत की पुष्टि की है। अभी दंपती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगम पार्क स्थित डीएसआईडीसी के शेड नंबर 63 में एक परिवार के चार सदस्यों ने हल्के आॅरेंज क्लर का कोई पाउडर प्लास्टिक के गिलास में पानी में घोलकर पी लिया।

जिससे चारों को हालत बिगड़ गई। वहीं, शुरूआती जांच में पाया गया कि हरदीप सिंह ने 8 हजार रुपये में एक कमरा किराये पर ले रखा है। जिसमें बाइक के हॉर्न बगैरह बनाए जाते हैं। बताया गया कि हरदीप आज सुबह आठ बजे अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के साथ शेड पर पहुंचा। इसी दौरान चारों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र रद्द, विपक्ष ने कसा तंज