अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने आए थे, 50 श्रद्धालु थे सवार
UP Accident (आज समाज), जौनपुर : छत्तीसगढ़ से अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की बस जौनपुर जिले जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों में 9 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि हुआ। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में 50 श्रद्धालु मौजूद थे। ये भी छत्तीसगढ़ से संबंधित बताए जा रहे हैं। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। यहां जब बस चालक सड़क पर जा रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने लगा तो उसने अपना संतुलन खो दिया और यह हादसा हो गया।
टक्कर के बाद मची चीख- पुकार
हादसा इतना भीषण था कि चक्कर के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य श्रद्धालुओं का इलाज जारी है। एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के मुताबिक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि नौ लोग घायल हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कल राजस्थान में सात श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार रात को हुआ। मृतक हरिद्वार से अपने रिश्तेदार का का अस्थि विसर्जन करके लौट रहे थे। अधिकारियों ने आज बताया कि शनिवार देर रात शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में प्रह्लादपुरा के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर रिंग रोड से लगभग 16 फीट नीचे गिर गई।
क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया
स्थानीय लोगों ने रविवार को क्षतिग्रस्त वाहन को देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। रिपोर्ट में शिवदासपुरा एसएचओ सुरेंद्र सैनी के हवाले से बताया गया कि कार में सवार सभी सात यात्री अंदर मृत पाए गए। उनकी पहचान रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और बेटे रुद्र और उनके रिश्तेदार कालूराम, उनकी पत्नी सीमा और बेटे रोहित और गजराज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर के फुलियावास केकड़ी और वाटिका के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Punjab Visit : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे