जमीनी विवाद के चलते गांव के ही युवक ने दिया वारदात को अंजाम
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक सरपंच प्रतिनिधि गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। 2 गोलियां सरपंच प्रतिनिधि के पेट और 1 गोली पैर में लगी। गोली लगाने से सरपंच प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सरपंच प्रतिनिधि को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एक निजी अस्पताल में सरपंच प्रतिनिधि का इलाज चल रहा है। हमले की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पानीपत के गांव सुताना सरपंच प्रतिनिधि सोनू गुरुवार सुबह अपने खेत में पानी देखने गया था। वापस लौटते समय गांव के ही युवक अश्विनी उर्फ कल्लू ने गाड़ी से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद अश्विनी गाड़ी से बाहर निकला और सोनू पर गोलियां चला दीं। हमले में सोनू के पेट में दो और पैर में एक गोली लगी। घायल सरपंच प्रतिनिधि को पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

सालों से चल रहा जमीनी विवाद, कई बार हो चुकी पंचायत

सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चल रहा था। इस मुद्दे पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया था। इसी विवाद के कारण यह हमला किया गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हर गांव में जाएगी रोडवेज की बस: अनिल विज

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मेट्रोपॉलिटन शहरों में अब मात्र 3 दिन में मिलेगा बिजली कनेक्शन