सरकार ने कीमतों में की ढाई गुना बढ़ोतरी, 46.43 लाख बीपीएल परिवारों को लगा झटका
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बीपीएल परिवारों को अब 2 लीटर सरसों के तेल के लिए करीब ढाई गुना ज्यादा कीमत देनी होगी। पहले 2 लीटर सरसों के तेल के लिए 40 रुपए का भुगतान किया जाता था, लेकिन अब 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा। यानी कि अब 2 लीटर तेल के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। सरसों के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। हरियाणा में मौजूदा समय में कुल 46,43,257 बीपीएल परिवार है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को आदेश जारी किया। यह आदेश इसी माह से लागू होगा।
सरसों के भाव में हुई बढ़ोतरी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तेल की दरें बढ़ाने की वजह इसके बाजार भाव में हुई तेजी को बताया है। सोनीपत के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विशाल सहरावत ने कहा कि सरसों का मार्केट रेट काफी हाई है। इसी कारण विभाग द्वारा दरें बढ़ाई गई हैं। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का तटबंध टूटा