नवरात्र में सभी बड़ी कंपनियों ने की रिकॉर्ड वाहन बिक्री, जीएसटी की नई दरें लागू होना भी वाहन बिक्री के पीछे एक बड़ी वजह

Business News  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा 22 सिंतबर से पूरे देश में जीएसटी की नई दरों को लागू किया गया। सरकार ने यह फैसला पहले नवरात्र के दौरान लिया। सरकार के फैसले और त्योहारी सीजन का सबसे ज्यादा फायदा वाहन निर्माता कंपनियों को हुआ। देश की तीन सबसे बड़ी वाहन निर्माता और विक्रेता कंपनियों ने इस सीजन के दौरान रिकॉर्ड वाहन बेचे।

इन कंपनियों ने पिछले दस दिन के त्योहारी सीजन के दौरान वाहन बिक्री के पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ज्ञात रहे कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में संशोधन से पहले सभी अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंतित थे और बाजार में नकारात्मक माहौल बना हुआ था। लेकिन जैसे ही प्रथम नवरात्र पर जीएसटी की नई दरें लागू हुई आॅटो सेक्टर का माहौल पूरी तरह से बदल गया।

45 प्रतिशत तक बढ़ गई सेल

इसके चलते घरेलू बाजार में कार कंपनियों की थोक बिक्री (डीलर्स को सप्लाई) 45% तक बढ़ गई। थोक बिक्री बढ़ने के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही। उसने हुंडई और महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम किया।

टाटा ने 60,900 से ज्यादा गाड़ी बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया कंपनी ने पेट्रोल-डीजल और एश् सहित 59,667 कारें डीलर्स को सप्लाई कीं। ये संख्या बीते साल से 45% ज्यादा है। एक्सपोर्ट मिलाकर एक महीने में 60,900 से ज्यादा गाड़ी बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया। ये सितंबर 2024 से 47% ज्यादा और अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है।

महेंद्रा की बिक्री में भी आया उछाल

महिंद्रा की थोक बिक्री 10% बढ़ी बीते माह महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री 10% बढ़कर 56,233 कारें हो गईं। सितंबर में जहां अधिकतर वाहन निर्मााताओं की थोक बिक्री बढ़ी वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 8% घट गई। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह आल्टो और एसप्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट की बिक्री में 30% से ज्यादा कमी आना है।