पंजाब, हरियाणा को तय मानकों के अनुसार होगी सप्लाई

Punjab-Haryana Water Dispute (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच आज बी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) नए सिरे से तीनों प्रदेशों के लिए पानी छोड़ेगा। ज्ञात रहे कि 21 मई पानी छोड़ने का दूसरा चरण होता है। पहले चरण के मुताबिक पानी छोड़े जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में विवाद हो गया था। वह विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है और उसपर कल सुनवाई होनी है। इसी बीच पिछले दिनों बीबीएमबी बोर्ड अधिकारियों ने चंडीगढ़ में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारी भी शामिल हुए थे। हालांकि उस बैठक में भी पंजाब और हरियाणा द्वारा अतिरिक्त पानी की मांग की गई थी।

इस पैरामीटर से छोड़ा जाएगा पानी

आज तय किए गए पैरामीटर हिसाब से तीनों राज्यों को पानी मिलेगा। जिसमें पंजाब को करीब 17 हजार, हरियाणा को 10 हजार 300 और राजस्थान को 12 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पानी विवाद में जहां हरियाणा सरकार केंद्र के पास मामला सुलझाने के लिए पहुंची थी वहीं पंजाब के सीएम ने साफ शब्दों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से इनकार कर दिया था। भगवंत मान आज नंगल डैम पहुंचकर पंजाब के पानी को बचाने को लेकर चल रहे मोर्चे में जाएंगे। बता दें कि सीएम के आने से पहले ही बीबीएमबी के अधिकारी आज सुबह 9 बजे ही वहां पर पहुंच जाएंगे और तीनों राज्यों को जरूरत के अनुसार पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

पंजाब सरकार ने इस आधार पर किया था दावा

पंजाब सरकार ने जब बीबीएमबी से पिछले सालों में हुए खर्च का हिसाब मांगा तो एक बात साफ हो गई कि नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत का पूरा खर्च पंजाब सरकार के खजाने से ही उठाया जा रहा है। वर्ष 2010-11 से 2022-23 के बीच नंगल हाइडल चैनल की मरम्मत पर 32.69 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें पंजाब का हिस्सा 15.87 करोड़ था, जबकि हरियाणा और राजस्थान का हिस्सा 16.82 करोड़ था, लेकिन इन राज्यों ने इसका भुगतान नहीं किया।