इलाके में तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना भिवानी के पुराने बस अड्डे के पास भोजा वाली देवी इलाके की है। यहां पर मंगलवार सुबह 2 पक्षों में झगड़ा होने पर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय विशाल के रूप में हुई।

इस वारदात में एक ओर व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान नरेश के रूप में हुई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टत के लिए भेज दिया है। इलाके में तनाव न बढ़े इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

सिविल लाइन थाना एसएचओ सुमित ने बताया कि पुराना बस अड्डा एरिया में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम