10 दिन तक ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा में प्रशासन द्वारा आज फिर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में प्रशासन स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य विभागों को आदेश जारी कर दिए है। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी अपील की है कि आमजन को जागरूक करें। आमजन को साथ जोड़कर उनको जागरूक किया जाएगा और ट्रेनिंग दी जानी है। इस मॉकड्रिल में बच्चे, महिलाएं, युवा और आमजन को भी युद्ध आपातकालीन जैसी स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके अलावा जिले में सुरक्षा के मद्देनजर और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, हेलीकैम और अन्य प्रकार के यूएवी की उड़ान पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय बॉर्डरों पर भी सख्ती है। इसे देखते हुए मॉकड्रिल जरूरी हो गई है।

दुकानें के आगे जली रही लाइटें, सड़कों पर नजर आए वाहन

वहीं बुधवार शाम को ब्लैक आउट बेअसर रहा। ब्लैक आउट के समय दुकानें बंद थी, लेकिन उनके आगे बरामदों में लाइटें चालू थी। सड़कों पर वाहन भी नहीं थमे और खुेलआम लाइट जलाते हुए घूम रहे थे। किसी ने भी गाड़ी नहीं रोकी। कुछ जगह पर प्रशासन की टीम मुनयादी करवा रही थी, लेकिन लोगों में उसका कोई असर नहीं दिखा।

चौक चौराहों जली रही रेड बत्ती

हालांकि, शराब ठेके बंद रहे और रेहड़ियों पर लाइटें बंद रही। मॉल बंद थे, लेकिन उनके बाहर लाइटें जल रही थी। यहां तक पुलिस चौक चौराहों पर रेड बत्ती ही जल रही थी। रिहायशी इलकों में ब्लैक आउट का असर दिखा। वहीं गांव स्तर पर भी ग्राम सचिव व पटवारी भी आमजन को जागरूक करेंगे, इसके लिए ड्यूटियां लगा दी है।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में हो सकती है बारिश