स्वच्छता सर्वेक्षण में 57वें पॉयदान पर लाकर किया शहर को शर्मसार
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
BJP Triple Engine Government Failed: इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर घोषित स्वच्छता रैकिंग परिणामों में रेवाडी शहर देशभर में 490वें स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही हरियाणा में प्रदेश में 57वें पायदान पर आ गया है। ये हालात रेवाडीवासियों को शर्मशार करने वाले हैं।
जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी सरकार है और उसके नेता
जिसके जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी सरकार है और उसके नेता हैं। ये हालात तो तब है जब एनसीआर में आने वाला रेवाडी जिला तरक्की करने की बजाय गर्त में जा रहा है। ट्रिपल इंजन की सरकार अहिरवाल को लन्दन, पेरिस व इंदौर जैसा बनाने की बात करने वाले अब अपनी गलतियों को मानने की बजाय और विकास के काम कराने की बजाय जनता के खून पसीने की कमाई को कैसे लूटा इसके लिए योजना बनाते नजर आते हैं।
जनता चीखती रहती है
इनेलो नेता ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 490 रेंक व 22 जिलों वाले प्रदेश में 57वीं रैंक आना ये दर्शा रहा है कि बीजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर कितना ध्यान दे रही है। नगर परिषद रेवाडी में लगातार भ्रष्टाचार की खबरें आती है। जनता चीखती रहती है, पर ये गूँगी बहरी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। कहीं नालो की सफाई में, सडक़ों की मरम्मत, एनओसी देने में तो कही बेसहारा गौवंश को गौशाला में भेजने के नाम पर भ्रष्टाचार व घोटाले की खबर सामने आती है। वही रेवाडी विधायक झाडू लेकर फोटो खिंचवाने का काम कर कर रहे हैं। लगातार नगर परिषद की बैठकों में हिस्सेदारी के बावजूद भी नगर परिषद की हालात में व शहर की हालात में सुधार की बजाय गिरावट आना बीजेपी के विकास को आईना दिखा रही है।
बाजारों में चारों तरफ पानी BJP Triple Engine Government Failed
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शहर में थोड़ी सी बारिश होते ही डबल फाटक पर बने अंडरपास में पानी भरने से ये इलाका शहर से कट जाता है। थोड़ी सी बारिश से शहर के पाश इलाको बाजारों में चारों तरफ पानी-पानी हो जाता है। शहरवासी बेसहारा गौवंश से परेशान हैं। गौवंश आमजन व उनके वाहनों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। शहर में आवारा कुत्तों व बंदरो ने आतंक मचाया हुआ है। इसके बाद भी विधायक व नगर परिषद के कानों पर जूं नही रेंग रही। इससे ये लग रहा है कि वो शायद किसी बड़े हादसे की इंतजार में है और भाजपा नेता विकास की बाते करके जनता को गुमराह करते हैं।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में