आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Birth Anniversary of Maharaja Daksha Prajapati: गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति ट्रस्ट की ओर से 26 जुलाई शनिवार को बाईपास स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंति मनाई जाएगी।

कार्यालय में आयोजित बैठक

यह निर्णय बीती सायं ट्रस्ट की सेक्टर पांच स्थित कार्यालय में कोकीराम ठेकेदार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति की जयंति शनिवार 26 जुलाई को बाईपास स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।

जयंति कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान

बैठक में डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने समाज के सभी लोगों से जयंति कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता के लिए अनिवार्य है। ट्रस्ट की ओर से समाज को एकजुट व जरुरतमंदों की सहायता के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं।

इस मौके पर मौजूद Birth Anniversary of Maharaja Daksha Prajapati

इस मौके पर मातूराम, कैलाशचंद नंबरदार, राजेश कुमार, एडवोकेट ऊषा, जोनी प्रजापति, राकेश बीकानेर, विनोद गोकलगढ़, शमशेर बालासराय, प्रदीप बीकानेर, एडवोकेट पवन कुमार समेत अनेकों समाजबंधु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में