बिलासपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर फुल ड्रैस में हुई फाईनल रिहर्सल

0
336
bilaspur
bilaspur

चैहल, बिलासपुर :
बिलासपुर आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर शुक्रवार को फुल डै्रस में फाईनल रिहर्सल हुई, जिसका अवलोकन तहसीलदार बिलासपुर चेतना चौधरी ने किया। उनके साथ तहसीलदार छछरौली तरूण सहोता, नायब तहसीलदार बिलासपुर अरविंद चौधरी, बी.डी.पी.ओ बलराम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गर्ग, एस.एच.ओ बलबीर सिंह, एस.आई राकेश राणा, परेड़ कंमाडर ए.एस.आई लाभ सिंह थाना साढौरा, परेड़ गाड़ी चालक मंजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें। मंच संचालन मा. सुभाष गौड़ ने किया। तहसीलदार चेतना चौधरी ने बताया कि उपमंडलाधीश  जसपाल सिंह गिल स्वतंत्रता दिवस समारोह पर माड़ल स्कूल बिलासपुर के प्रांगण में ध्वाजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कोविड़ 19 के चलते नही किया जा रहा है। ध्वजारोहण के बाद पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट कर परेड़ की सलामी ली जाएगी। इसके बाद कुछ स्कूलों के छात्रों द्वारा रंगरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। कोविड़ 19 के दौरान व अन्य कार्यो में समाज सेवा के कार्य करने वाले डाक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी एवं समाज सेवी संस्थाओं और कर्मचारियों को सम्मनित किया जाएगा। चेतना चौ. ने सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए और कहा स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। जिसे हमने एक त्योहार की तरह मनाना हैं। उत्सव में देश भक्ति व समाज सेवा की झलक दिखाई देनी चाहिएं। जिस भी विभाग या कर्मचारी को जो जिम्मेंदार सौंपी जाएं वह उसे पूरी निष्ठा से समय रहते पूरा करना सुनिष्चत करें ताकि समारोह को भवय व यादगार बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।

SHARE