Land Dispute In Raghopur-Bihar, (आज समाज), पटना: बिहार में आपराधिक वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। इस महीने की शुरुआत में 4 जुलाई को राजधानी पटना में बीजेपी नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद प्रदेश में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं। अब वैशाली जिले के राघोपुर थानांतर्गत (Raghopur Police Station) जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की वारदात सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में बीजेपी नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक जिले के मिजार्पुर गांव (Mirzapur Village) में बीती रात जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग होने की वारदात सामने आई है। इसमें गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए हैं। इनमें से एक जितेंद्र कुमार एक पक्ष का है और दूसरा प्रदुम्न कुमार दूसरे पक्ष से है। जितेंद्र के हाथ में और प्रदुम्न के एक पैर में गोली लगी है। पीएचसी फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद प्रदुम्न कुमार को एनएमसीएच भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Bihar Crime: उद्योगपति खेमका की हत्या के बाद पटना में एक और कारोबारी की हत्या

आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे : एसएचओ

राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार (Pankaj Kumar) के मुताबिक मिजार्पुर गांव (Mirzapur Village) में जमीनी विवाद की वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। एसएचओ पंकज कुमार के अनुसार इलाके के लोगों का कहना है कि सुरेंद्र राय चनरदीप राय और लक्ष्मण राय के बीच जमीनी विवाद था और उसी को लेकर शनिवार शाम को दोनों पक्ष में कहासुनी के फायरिंग हुई।

4 जुलाई को पटना मेें कर दी थी व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या

इस महीने की चार जुलाई को व्यवसायी व बीजेपी नेता गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर में 11 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने किराना दुकान (मिनी मार्ट) के मालिक विक्रम कुमार झा को गोली मारी। इसके बाद 17 जुलाई को प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने पटना के एचएमआरआई पारस अस्पताल में भर्ती हत्या के आरोपी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में अब स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या