आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह हैं दो नए पॉपुलर चेहरे – यूट्यूबर जैन सैफी और एक्टर नाजिम अहमद, जिन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। जैसे-जैसे शो का आगाज़ करीब आ रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
फिलहाल शो के मेकर्स से बातचीत
जानकारी के मुताबिक, जैन सैफी और नाजिम अहमद फिलहाल शो के मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं। जैन सैफी के पास 11.3 मिलियन और नाजिम अहमद के पास 6.9 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, यानी इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। मेकर्स की प्लानिंग है कि इन दोनों की मौजूदगी से यूथ को शो से जोड़ा जा सके और TRP को नए स्तर पर पहुंचाया जाए।
इससे पहले भी किया जा चूका अप्रोच
खास बात ये है कि जैन सैफी को इससे पहले Bigg Boss OTT Season 3 के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने उस वक्त शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। अब देखना ये होगा कि इस बार वह सलमान खान के शो में एंट्री लेते हैं या नहीं।
इन सेलेब्स ने ठुकराया ऑफर
जहां एक ओर कुछ नए चेहरे शो के लिए चर्चा में हैं, वहीं कई बड़े सेलेब्स ने Bigg Boss 19 का ऑफर ठुकरा दिया है। इनमें शामिल हैं:
राज कुंद्रा
जन्नत जुबैर
राम कपूर
मुनमुन दत्ता
शरद मल्होत्रा
समय रैना
कृष्णा श्रॉफ
पुरव झा
वहीं, मिक्की मेकओवर को शो के लिए लगभग कन्फर्म माना जा रहा है।