आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss 19: सलमान खान का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार कुछ ऐसा करने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ! इंसानों के बीच अब एक ‘AI डॉल’ भी नजर आएगी – और उसका नाम है ‘हबूबू’।

बिग बॉस फैंस के लिए ये खबर किसी साइंस-फिक्शन मूवी से कम नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स मानें तो इस बार शो में पहली बार एक रोबोट कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है – वो भी पूरे मर्च ड्रॉप और डिजिटल पहचान के साथ!

आखिर कौन है Habubu?

Habubu, यूएई की पहली इंटरैक्टिव अमीराती रोबोट डॉल है, जिसे ‘AI टच’ के साथ तैयार किया गया है। खास बात ये है कि ये वही डॉल है जिसने Pop Mart की वायरल सनसनी ‘Labubu’ की जगह ली है। इसे इमोशनली ज्यादा इंटेलिजेंट कहा जा रहा है। मतलब इंसानों से भी ज्यादा भावनाओं को समझ सकती है।

हबूबू की गजब की खूबियां

उम्र: 16 साल (AI प्रोग्रामिंग के मुताबिक)

बोलती है: हिंदी सहित 7 भाषाएं

आवाज: सुरीली और एनिमेटेड टोन

टैलेंट: खाना बनाना, सफाई करना, लड़ाई नहीं बल्कि लॉजिक में विश्वास!

नेचर: नटखट, क्लासी और मज़ेदार

बताया जा रहा है कि इस AI डॉल ने बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले ही एक फुल मर्चेंडाइज़ ड्रॉप लॉन्च कर दिया है – जो शो के इतिहास में पहली बार है!

गेमप्ले में आएगा नया तूफान?

अगर हबूबू वाकई बिग बॉस 19 में आती है, तो ये सिर्फ एक कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक टेक्नोलॉजिकल ट्विस्ट होगी। सोचिए – जहां बाकी कंटेस्टेंट्स इमोशनल ब्रेकडाउन, गुस्सा और दोस्ती में उलझे होंगे, वहीं AI डॉल डेटा, लॉजिक और सेंसर के हिसाब से गेम खेलेगी। फैंस का कहना है – “अब इंसानों को रोबोट से हराना होगा – बिग बॉस का असली गेम अब शुरू होगा।”

अब तक इन सेलेब्स को मिला ऑफर

एलनाज नौरोजी (The Traitors फेम)

लक्ष्य चौधरी

फैसल शेख

कनिका मान

डिनो जेम्स

जन्नत जुबैर

लूलिया वंतूर

पारस कलनावत

रीम शेख

फैसल खान

पूरव झा (हालांकि उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया)

फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाएं इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि AI डॉल Habubu की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।