आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss 19 :  टीवी की दुनिया के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीज़न इस बार एक नए तेवर, नए ट्विस्ट और जबरदस्त तड़के के साथ आने वाला है। हाल ही में रिलीज़ हुआ शो का टीज़र इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।

सलमान खान का पॉलिटिकल स्टाइल

इस बार बिग बॉस सिर्फ ड्रामा नहीं देगा, बल्कि देगा ‘घर की सरकार’ का पावर! टीज़र में सलमान खान एक पॉलिटिशियन की वेशभूषा में नजर आते हैं और कहते हैं – “दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार! बहुत मज़ा होने वाला है यार।”

यह पहली बार होगा जब बिग बॉस का घर चलेगा कंटेस्टेंट्स की सामूहिक राय से। यानी घर के हर फैसले में सबकी भागीदारी होगी, और इससे शो में जबरदस्त सियासी माहौल और तगड़ी गुटबाज़ी देखने को मिलेगी।

ड्रामा की भरमार

इस बार मेकर्स ने साफ कर दिया है कि शो में एंटरटेनमेंट का डोज़ होगा डबल! कंटेस्टेंट्स के नाम अभी सीक्रेट हैं, लेकिन धीरे-धीरे टीज़र और प्रोमो के ज़रिए रहस्य से पर्दा उठाया जा रहा है। “अबकी बार मनोरंजन की गारंटी!” – ये लाइन इस सीज़न के लिए ट्रेंडिंग टैग बन चुकी है।

ये चर्चित चेहरे आ सकते हैं शो में नजर

मीरा देओस्थले

लता सबरवाल

अपूर्वा मुखीजा

पूरव झा

नील मोटवानी

अरहान अंसारी

शशांक व्यास

खुशी दुबे

शरद मल्होत्रा

मून बनर्जी

गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट

राम कपूर और गौतमी कपूर

अगर ये नाम कन्फर्म हुए तो कहना गलत नहीं होगा कि ये अब तक का सबसे दमदार कास्ट हो सकता है!

इस दिन से होगा शुरू

इस बार बिग बॉस जल्दी आ रहा है! शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा और खबरें हैं कि इस बार सीजन तीन महीने से भी लंबा चलेगा। यानी जनवरी 2026 तक चलेगा ये धमाकेदार सीज़न, जिससे ये शो का अब तक का सबसे लंबा सीजन बन सकता है।