- खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है खेल आयोजन : अंकुश शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय हांसी रोड़ स्थित जी लीट्रा पब्लिक स्कूल में बजरंग शर्मा, शिवकुमार, राजेंद्र अंबावत व अन्य कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से यू-ट्यूब क्रिकेट लीग का आयोजन करवाया गया, जिसका रविवार को समापन हो गया। क्रिकेट लीग के फाईनल मुकाबले में स्टार ऑफ हरियाणा टीम को हराकर देसी मंच टीम विजेता रही।
क्रिकेट लीग के समापन अवसर पर शिक्षाविद् अमित धूपड़ तथा कोशिश एक पहल संस्था के कोषाध्यक्ष अंकुश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कोशिश एक पहल संस्था के कोषाध्यक्ष व एचआर मंच के निदेशक अंकुश शर्मा ने संस्था की तरफ से विजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट लीग के आयोजकों ने बताया कि यह लीग पूरे हरियाणा के उभरते हुए क्रिकेट प्रतिभाओं और यूट्यूबर्स को एक मंच पर लाने के लिए आयोजित की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को अपनी क्षमता दिखाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करना था।
देसी मंच ने शुरू से ही अपनी पकड़ बनाए रखी
उन्होंने बताया कि इस लीग में चार टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला स्टार ऑफ हरियाणा टीम व देसी मंच के बीच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। देसी मंच ने शुरू से ही अपनी पकड़ बनाए रखी और स्टार ऑफ हरियाणा को कड़ी टक्कर दी। अंतत: देसी मंच ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर विजय हासिल की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित धूपड़ तथा कोशिश एक पहल संस्था के कोषाध्यक्ष अंकुश शर्मा ने खेलकूद को दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा बताया तथा कहा कि टीम स्पिरिट की भावना को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने देवशयनी एकादशी पर किया 51 पौधे रोपण