(आज समाज) भिवानी। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए गए बोर्ड को खोले जाने, 90 दिन कि तसदीक यूनियनों को दिए जाने, 26000 रुपए मासिक दिहाड़ी की मांगो को लेकर भिवानी के निर्माण मजदूर कारीगरों ने सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क भिवानी से उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त भिवानी के मार्फत श्रममंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन समाज कल्याण अधिकारी राजकुमार को सौपा। आज प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान महाबीर सिंह ने की। संचालन ब्लांक सचिव धर्मबीर बामला ने किया।

आक्रोश प्रदर्शन को भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य अध्य्क्ष मनोज सोनी, राज्य उपाध्यक्ष राममेहर सिंह, सीटू व यूनियन जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, जिला सह सचिव धर्मबीर बामला, पूर्व जिला सचिव मनोहर आलमपुर, आदि नेताओं ने संबोधित किया।

यूनियन लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती रही

प्रदर्शन व सभा को संबोधित करते हुए यूनियन व सीटू नेताओं ने बताया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर 1996 में बने श्रम कल्याण बोर्ड को खत्म करना चाहती है। यूनियन लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती रही है। मगर सरकार उन पर कानूनी कार्यवाही करने की बजाए उनको बचाने व मजदूरों को सजा देने का काम कर रही है। पिछले दस सालों से सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है। कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी के चलते श्रम कल्याण बोर्ड मजदूरों के लिए एक आशा की उम्मीद थी जिसको सरकार भ्रष्टाचार ने नाम पर खत्म करना चाहती है।

सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बोर्ड की साईट को खोले अन्यथा निर्माण मजदूर कारीगर 25 अगस्त को जिला स्तरीय व 14 सितंबर में श्रम मंत्री आवास अंबाला पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया करके मुह तोड जवाब देगा। निर्माण मजदूर कारीगर अपने हकों व अधिकारों को बचाने के लिए बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। यूनियन नेताओं ने चांग व बामला में पीने के पानी की समस्या व बरसात के पानी की निकासी की भी मांग की।

आज के ब्लॉक स्तरीर आक्रोष प्रदर्षन को भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के राज्य अध्य्क्ष मनोज सोनी, राज्य उपाध्यक्ष राममेहर सिंह, यूनियन व सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, जिला सह सचिव धर्मबीर बामला, पूर्व जिला सचिव मनोहर आलमपुर, मनरेगा जिला सचिव उपासना, जनवादी महिला समिति जिला सचिव अनुराधा, यूनियन नेता मंगतू चांग, रूबेन्द्र देवसर, राजकुमार बापोडा, दयाकिषन बडेसरा, विजय मिताथल, बलजीत गुजरानी, मदन नांगल, रामकिषन सांगा, मदन सैय, धर्मपाल मिताथल, भतेरी बामला इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े : World Breastfeeding Week : नवजात शिशु को पहले छह महीनों तक केवल मां का ही दूध पर्याप्त : डॉ. भोला