• पेयजल की कमी से गुस्साई महिलाओं ने लगाया जाम, खाली मटके फोड़ कर जताया रोष

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में बैंक कॉलोनी निवासी महिलाओं ने पेयजल की कमी को लेकर बुधवार को रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। गुस्साई महिलाओं ने यहां मटका फोड़ प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंचे जेई ने शनिवार तक समाधान का भरोसा दिया तो करीब एक घंटे बाद जाम खुला। जाम के चलते सडक़ पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। बैंक कॉलोनी निवासी बिमला, नीलम, दिनेश ने बताया कि करब डेढ़-दो माह से पीने के पानी की कमी है। कई घरों में कई कई दिन में पानी आता है तो अंतिम छोर के घरों में वो भी नहीं आता।

जेई ने शनिवार तक समाधान का भरोसा दिया

ऊपर से सीवरेज की समस्या है। जिसका पानी पेयजल लाइन में घुलने से गंदा पानी आता है। गुस्साए लोगों ने कहा कि जेई ने शनिवार तक समाधान का भरोसा दिया है। समाधान नहीं हुआ तो शनिवार को फिर यहीं रोड पर मिलेंगे। मौके पर पहुंचे जेई ताजदीन व औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुरारीलाल ने बताया कि लोगों को शनिवार तक समाधान का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया गया है।

यह भी पढ़े : Faridabad News : ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की महापौर प्रवीण जोशी से मुलाकात