• विधायक घनश्याम सर्राफ बोले : पौधरोपण एक पवित्र कार्य, इससे सुंदर भविष्य संभव

(Bhiwani News) भिवानी। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 तथा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भिवानी इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश चेयरमैन डॉ संजय गोयल द्वारा किया गया, जबकि संचालन डॉ कामना कौशिक और डॉ मोहनलाल की देखरेख में हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में भिवानी के विधायक एवं वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम आज देशभर में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रही है। यह सराहनीय है कि इस पुनीत कार्य में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के आधार हैं, और स्वच्छ हवा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन बुवानी वाला ने कहा, “पर्यावरण की रक्षा से बढक़र कोई पूजा नहीं। यह पृथ्वी हमें प्रकृति ने उपहार स्वरूप दी है, इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है।” पूर्व विधायक एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के जिला प्रधान जगजीत सांगवान ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के दौर में वृक्षारोपण की मुहिम अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा बिना पेड़ों के हमारा जीवन अधूरा है कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। सैकड़ों पौधे रोपित और वितरित किए गए।

जल, हरियाली और वन्य जीवों की रक्षा के लिए रहें जागरूक

इस अवसर पर एनएसएस के उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को पौधे एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने युवाओं से अपील की कि वे जल, हरियाली और वन्य जीवों की रक्षा के लिए जागरूक रहें। कार्यक्रम में डॉ बुद्धदेव आर्य, डॉ रतन सिंह, डॉ अनिल तंवर, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ मंगतराम, डॉ नरेंद्र सिंह, कमल भारद्वाज, आयुष गोयल, जगत नारायण भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन स्वयंसेविका सृष्टि ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक अश्वनी, साहिल, जिज्ञासा, रेखा, एकता, सुमन, गरिमा, स्टाफ सदस्य सिंधु, विजय पांडे, जटाशंकर सहित अनेक छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े : Faridabad News : राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया लेजर वैली पार्क में 3.88 करोड़ की लागत से बने म्यूजिकल फव्वारों का उद्घाटन