(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू नगर में इन दिनों पेयजल आपूर्ति के नाम पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है जिस कारण नगरवासी खासे परेशान है तथा गर्मी के मौसम में दूषित पेयजल आपूर्ति से मौसमी व पानी जनित बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है।

नगरवासियों ने बताया कि लोहारू नगर की पेयजल सप्लाई को नहरी पानी से जोडक़र स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के दावे प्रशासन व सरकार द्वारा किए गए थे तथा करीब 6 माह पूर्व नगर के जलघरों को पाईपलाईन के माध्यम से नहरों से जोडक़र नगर में नहरी पानी की सप्लाई घरों में शुरू की गई थी।

लोहारू नगर में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू की गई

नगरवासी अमित कुमार, सुरेश कुमार, संदीप, मुकेश सैनी, प्रदीप, देवेंद्र कुमार, मनीष, भूपेंद्र कस्वां आदि का कहना है कि जब से लोहारू नगर में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू की गई है तब से ही नगर में दूषित पानी आपूर्ति हो रहा है। पेयजल सप्लाई के समय घरों में आपूर्ति किया जा रहा यह पानी नगर वासियों के लिए बीमारियों का सबब बन रहा है। नगर वासियों ने बताया कि पिछले काफी माह से घरों में सप्लाई किया जाने वाला पानी बेहद ही दूषित है तथा पानी को पीना तो दूर बल्कि घरों में नहाने व बर्तन धोने के लिए भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता।

नगरवासी परेशान

इस पानी में से न केवल दुर्गंध आती है बल्कि मटमैला व पीला पानी सप्लाई हो रहा है जिससे नगरवासी खासे परेशान नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि इस बारे अनेक बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन इसके बावजूद भी घरों में दूषित पानी की ही आपूर्ति की जा रही है तथा विभाग ने इसमें कोई सुधार नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गत एक माह के दौरान नगर में विभिन्न स्थानों से 16 सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए थे तथा उनमें से लोहारू शहर के 12 सैंपल फेल पाए गए।

ऐसे में दूषित पेयजल आपूर्ति कर जनस्वास्थ्य विभाग नगर वासियों की जान जोखिम में डाल रहा है। नगर वासियों का कहना है कि दूषित पेयजल आपूर्ति होने से गर्मी के मौसम में हैजा, डायरिया, पेचिश सहित स्किन संबंधी बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। वहीं इन दिनों नगर में काफी संख्या में फंगल इन्फेक्शन तथा स्किन संबंधित बीमारियां, खाज खुजली, दाद, लाल चकते आदि के मरीज भी सामने आ रहे है।

16 पानी के सैंपल विभिन्न स्थानों से लेकर जांच के लिए भेजे गए थे

नगर के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए मांग की है कि नगर में शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा यदि नहरी पानी की सप्लाई ऐसी ही रही तो वे प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। इस बारें में स्वास्थ्य विभाग के एएसएमओ डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग द्वारा गत माह में 16 पानी के सैंपल विभिन्न स्थानों से लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 12 सैंपल फेल पाए गए है जो गंभीर विषय है। दूषित पेयजल आपूर्ति से बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने बारे अवगत करवाया जाएगा।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ गिरीश कुमार ने बताया कि उनके पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए सैंपल की कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर जानकारी ली जाएगी। यदि शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में दो दुकानों के ताले तोडक़र लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी