(आज समाज) लोहारू। बुधवार को नपा द्वारा हाउस मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार शहर की सरकारी भूमि को चिन्हित कर उसकी पैमाइश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप बंटी तायल के नेतृत्व में अधिकारियों और पार्षदों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर पैमाइश कार्य शुरू किया। नगरपालिका के एमई सुरेंद्र सांगवान, बीआई राकेश श्योराण, गिरदावर, पटवारी भूपेंद्र, राजेश दहिया, सुरेन्द्र सैनी सहित नगर पालिका के पार्षद व कर्मचारी शामिल रहे। सबसे पहले बस स्टैंड के पास खसरा नंबर 20/30 पर स्थित हरियल पार्क की जमीन की पैमाइश की गई।
बता दें कि जैसे ही पैमाइश टीम मसानी के पास की लगभग तीन किले जमीन की पैमाइश करने पहुंची, लेकिन मौके पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा किए गए विरोध के चलते कार्य बाधित हो गया और टीम को वहां से लौटना पड़ा। इस दौरान पार्षद महेश गांधी, राजेश सैनी, सुनील, अशोक, अजय शर्मा, विपिन, रामवीर सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। नपा अध्यक्ष प्रदीप बंटी तायल ने बताया कि कुछ कब्जाधारियों ने पैमाइश कार्य का विरोध किया, जिसके चलते टीम को अस्थायी रूप से कार्य रोकना पड़ा।
पुलिस बल के सहयोग से उक्त भूमि की पुनः: पैमाइश की जाएगी
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर तथा पुलिस बल के सहयोग से उक्त भूमि की पुनः: पैमाइश की जाएगी, ताकि नगर की सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नपा प्रशासन की पैमाइश में सहयोग करें ताकि रास्तों को खाली कर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन