• जनसंवाद का सशक्त माध्यम है प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम : घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण रविवार को पूरे देशभर में सुना गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने स्थानीय बाग कोठी स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है।

यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देने वाला : जिला संयोजक रमेश सैनी

इसके माध्यम से देश के कोने-कोने में हो रहे नवाचार, प्रेरणादायक कहानियां और आम लोगों के सराहनीय प्रयास सामने आते हैं। इस मौके पर भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरणा देने वाला है और इससे सामाजिक जागरूकता बढ़ती है।

प्रधानमंत्री देशवासियों की छोटी-छोटी उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर रखकर उनका हौसला बढ़ाते हैं, यह देश में सकारात्मक सोच और जनभागीदारी को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, सत्यनारायण गुज्जर, आनंद तंवर, ललित चौहान, सुरेंद्र, रामू जेवडी वाला, रोशन कश्यप सिवाड़ा, कृष्णा सोनी, नरेश जांगड़ा, युवराज, सोमवीर कश्यप, युवराज कश्यप, हनीश कश्यप, बंसी कश्यप, सुभाष कश्यप, मोनू कश्यप, अमित कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा