• युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने 9 स्वच्छता प्रहरियों को किया सम्मानित
  • समाज के सच्चे नायक है सफाई कर्मचारी : महंत चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहने के खिलाफ अभियान चलाने में सक्रिय युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 9वें स्थापना दिवस पर 9 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत शुक्रवार से की गई। 9 दिवसीय कार्यक्रम के पहले स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले स्वच्छता के प्रहरी 9 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर समाज में उनके योगदान की सराहना की गई।

यह जानकारी देते हुए पुजारी ध्यानदास महाराज ने कहा कि 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत राष्ट्र की सुख, शांति, समृद्धि के लिए पूजा, प्रार्थना के साथ-साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा जरूरतमंदों की सेवा का अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अन्य लोगों की मदद में आगे आने के लिए प्रेरित किया जा सकें।

स्वच्छता के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता

इसी कड़ी में 9 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 9 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए मंदिर के महत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि स्वच्छता के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

सफाई कर्मचारी हमारे समाज के सच्चे नायक हैं, जो दिन-रात मेहनत कर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखते हैं। उन्हें सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मकता और जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी न मिलने पर सौंपा गया ज्ञापन, मजदूरों ने जताया आक्रोश