• 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा में देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आए श्रद्धालु
  • सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का माध्यम बन चुकी है अढ़ाई कोसी परिक्रमा : महंत चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम व युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव से शुरू की गई 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा रविवार को 37वें दिन भी जारी रही। 41 दिवसीय अढ़ाई कोसी परिक्रमा के 37वें दिन का आयोजन भारतीय सेना को समर्पित रहा। इस विशेष अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने ना केवल धार्मिक आस्था के साथ परिक्रमा की, बल्कि देशभक्ति की भावना से भी सराबोर नजर आए।

परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह तिरंगे लहराए गए और भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को नमन किया गया। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने बताया कि वृंदावन, मथुरा, और बरसाना जैसी विभिन्न धार्मिक नगरी में निकाली जाने वाली कोसी परिक्रमा की तर्ज पर छोटी काशी में शुरू की गई अढ़ाई कोसी परिक्रमा में भी रोजाना भारी तादाद में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे है तथा शहर के सभी 12 ऐतिहासिक दरवाजों सहित छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है।

परिक्रमा मार्ग पर जय जवान और वंदे मातरम के नारे गूंजते सुनाई दिए

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 37वें दिन यह यात्रा भारतीय सेना को समर्पित रही। इस दौरान परिक्रमा मार्ग पर जय जवान और वंदे मातरम के नारे गूंजते सुनाई दिए।

महंत चरणदास महाराज ने कहा कि यह परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का माध्यम भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अढ़ाई कोसी परिक्रमा का यह पहलू दर्शाता है कि कैसे धार्मिक आस्थाएं देश प्रेम से जुडक़र एक नई मिसाल कायम कर सकती हैं। श्रद्धालुओं ने यह सिद्ध किया कि धर्म और देश सेवा एक साथ चल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गुरु वचन की पालना भक्ति का प्रथम पड़ाव है : कंवर साहेब जी महाराज