(Bhiwani News) भिवानी। हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित पर्व है। शास्त्रों के अनुसार देवी पार्वत ने कई जन्मों तक भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की। उसी के प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष हरियाली तीज मनाई जाती है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने हरियाली तीज पर्व पर उपस्थित महिलाओं को झूला झुलाते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम का पर्व है। हम सभी को इस दिन अपने सभी प्रकार के मतभेद भुलाकर ब्रह्मा बाबा के दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर बीके आरती, बीके ऊषा, बीके संतोष, बीके शारदा, बीके कविता व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : स्वास्थ्यकर्मियों व अधिकारियों ने काले बिल्ले लगा किया काम