- भिवानी खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी सुमित की उपलब्धि : प्राचार्या सुमन शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय महम गेट स्थित श्री हरियाणा शेखावटी ब्रह्मचार्य संस्कृत महाविद्यालय के छात्र सुमित स्वामी ने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय आयोजित हुई प्रदेभर के सभी महाविद्यालयों की अंर्त विश्वविद्यालय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 125 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय और जिला का नाम रोशन किया है। सुमित के इस शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।
प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के बाद सुमित स्वामी के महाविद्यालय पहुंचने पर शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्या सुमन शर्मा के नेतृत्व में संस्कृत प्रवक्ता सुनील शास्त्री सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्या सुमन शर्मा व संस्कृत प्रवक्ता सुनील शास्त्री ने सुमित की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
महाविद्यालय हमेशा से खेल और शिक्षा दोनों को समान महत्व देता रहा
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय हमेशा से खेल और शिक्षा दोनों को समान महत्व देता रहा है और भविष्य में भी छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि सुमित की यह जीत भिवानी के खेल जगत के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
वही सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, कोच और परिवार को दिया। इस अवसर पर हिमांशु शेमवाल, सुनील शास्त्री, प्रतिभा शर्मा, पवन शर्मा, मीरा शर्मा, डा. ललिता, पारूल, राहुल यादव, रीतू शर्मा, अंजू शर्मा, तन्नु शर्मा, प्रशांत शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा ने विधायक को प्रतिभा सम्मान समारोह का दिया निमंत्रण