• नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी : महंत चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। नशा मुक्त समाज के स्वप्न को पूरा करने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा निकाली जा रही 9 दिवसीय प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा संकल्प रथ यात्रा शनिवार को कस्बा बवानीखेड़ा में पहुंची।

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के नेतृत्व में निकाली जा रही नशा मुक्त हरियाणा संकल्प यात्रा के बवानीखेड़ा में पहुंचने पर बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया तथा यात्रा संचालकों के प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज व देश हित में सराहनीय कदम बताया।

सभी भी को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया

इस दौरान महंत चरणदास महाराज व चेयरमैन सुंदर अत्री ने उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया। नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री ने यात्रा को बवानीखेड़ा से हरी झंडी रवाना किया, जिसके बाद यात्रा ने गांव जाटु लोहारी व कुंगड़ में भी ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के लिए जागरूकता रैली का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह समाज के सभी वर्गों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति चेतना फैलाने का प्रभावशाली माध्यम है।

उन्होंने कहा कि देश के उत्थान एवं तरक्की के लिए नशे को अलविदा कहना बहुत जरूरी है। इस मौके पर बवानीखेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन सुंदर अत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाकर हम नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म कर सकते है तथा इस प्रकार की जागरूकता रैली लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए केवल कानून या दंड ही पर्याप्त नहीं, बल्कि जागरूकता ही सबसे सशक्त हथियार है, और रैली उसके प्रचार-प्रसार का प्रभावी माध्यम है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शिक्षा, संस्कार व संस्कृति हमारे देश की पहचान : विपुल गोयल