• प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें उचित सम्मान देने में महत्वपूर्ण है सम्मान समारोह : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय दिनोद गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा द्वारा 10 जुलाई को महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित करवाए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रधान सुरेश प्रजापति के नेतृत्व में शनिवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ को बतौर अति विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया, जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार भी किया।

विधायक को निमंत्रण देते हुए प्रधान सुरेश प्रजापति ने कहा कि महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना है तथा विधायक की उपस्थिति समारोह में चार चांद लगाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 13 को स्थानीय दिनोद गेट से मेला ग्राऊंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होगी।

10 जुलाई को समारोह में रहेंगे उपस्थित

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोह समाज में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें उचित सम्मान देने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे 10 जुलाई को समारोह में उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। इस अवसर पर महासचिव नरेश सिंहमार, कोषाध्यक्ष संजय तंवर, अमरनाथ धनाना, जयभगवान प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति भी साथ रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित