• हमें किसी अधिकारी या ठेकेदार से कमीशन नहीं, बढिय़ा काम चाहिए : किरण चौधरी
  • घटिया सामग्री लगे तो गांव वाले काम रोकें, फिर गड़बड़ी करने वाले को मैं देख लूंगी : किरण चौधरी

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने दो टुक कहा कि उन्हें कमीशन नहीं, बढिय़ा काम चाहिए। जो कोई अधिकारी तय समय पर काम नहीं करेगा या गड़बड़ी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दावा किया कि तोशाम हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बता हैं कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी तोशाम हलके के गाँवों के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने गांवों में करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने किरण चौधरी का ज़ोरदार स्वागत किया। उमस भरी गर्मी में किरण ने सभी की समस्याएं सुनी और सार्वजनिक कार्यों के प्रपोज़ की कॉपी लेकर जल्द काम शुरू करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब हुई सांसद किरण चौधरी ने सबसे पहले पानी के मुद्दे पर कहा कि एसवाईएल बंसीलाल ने बनवाई थी। पर दुर्भाग्यवश उनके बाद ऐसे नेता आए जिन्होंने इसका राजनीतिकरण किया।

हरियाणा को उसके हक का पूरा पानी मिले

पंजाब के सीएम तो सभी राज्यों के पानी के हक पर कुंडली मार कर बैठ गए। किरण ने कहा कि श्रुति चौधरी का प्रयास है कि हरियाणा को उसके हक का पूरा पानी मिले और उसका समान बँटवारा हो। इसके बाद गांवों के विकास को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम हलके के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। साथ ही दो टूक कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार तय समय में काम पूरा नहीं करेगा या फिर घटिया निर्माण सामग्री लगाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वो अपने अपने गाँवों में जारी विकास कार्यों पर निगरानी रखें और कोई गड़बड़ी हो तो काम रुकवाएँ। फिर मैं अपने आप देख लूंगी।

अंत में किरण चौधरी ने बीपीएल कार्ड धारकों का सूची से नाम कटने पर कहा कि ये योजना मोदी ने अंत्योदय के लिए चलाई है। सक्षम लोग सरकार की फ्री योजना का गलत फायदा ना उठाएँ। उन्होंने फिर तोशाम का जि़क्र करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मंत्री जेपी दलाल पर कटाक्ष करते हुए ठेठ हरियाणवी में कहा कि हम 10 साल रिते (खाली) रह गए थे। तब बड़े बड़े नेता व मंत्री आए, बड़े बड़े दावे किए, पर हुआ कुछ नहीं। पर अब किसी भी गांव में विकास की कसर नहीं रहने दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Jind News : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की कोथली के लिए तैयार हो रहा घेवर