• सांसद के पुत्र मोहित चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी समस्याएं

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों की मूलभूत समस्याएं दूर करने की दिशा में लगातार कार्यरत है तथा इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे है। सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है। भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ वादे नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है। यह बात भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

यह जानकारी सांसद चौ. धर्मबीर सिंह जी के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने देते हुए बताया कि वीरवार को मोहित चौधरी ने ढ़ाणी बलारा, ढ़ाणी धीरजा, ढ़ाणी हुनात, ढ़ाणी दयाचंद, खेड़ा, धूलकोट, रूपाणा, बड़वा, ढ़ाणी मीठी, ढ़ाणी रामजस, ढ़ाणी किशनलाल, नलाई, गुरेरा आदि गांवों का दौरा किया तथा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं अधिकत्तर का मौके पर ही समाधान करवाया। गांवों में पहुंचने पर मोहित चौधरी का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में लागू हुई प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, उज्ज्वला योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों से ग्रामीण भारत को नई दिशा मिली है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रधानमंत्री मोदी की जनहित की सोच को आगे बढ़ाते हुए रोजाना प्रदेशवासियों को अनेक जनहित की सौगात दे रहे है, जिसके चलते आज हरियाणा देश भर में विकास के मामले में अव्वल पायदान पर खड़ा हो गया है।

Bhiwani News : देश में जातिगत जनगणना करवाने के फैसले पर बोली राज्यसभा सांसद किरण चौधरी