- सेना और सीमाओं के प्रति देशवासियों को अपना कर्तव्य याद दिलाते है ऐसे कार्यक्रम : रणबीर गंगवा
- देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर डटे सैनिकों की सुरक्षा के लिए दुआ करना हमारा कर्तव्य : विधायक
(Bhiwani News) भिवानी। भगवान नरसिंह जन्मोत्सव एवं भगवान बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में चार दिवसीय पूजा, प्रार्थना एवं आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्र की सेना, सीमा एवं सिंदूर सुरक्षित रहे।
यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा एवं बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में शनिवार को दूसरे दिन जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम सर्राफ व भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक पहुुंचे।
योजन हमारे सैनिकों के मनोबल को भी सुदृढ़ करता है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इस प्रकार की पहल ना केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है, बल्कि देशवासियों को सेना और सीमाओं के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राष्ट्र की आत्मा, उसकी सेना, सीमाएं और संस्कृति सुरक्षित रहे तथा यह आयोजन हमारे सैनिकों के मनोबल को भी सुदृढ़ करता है।
उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि देश की सुरक्षा केवल हथियारों से नहीं, अपितु जनमानस की सामूहिक आस्था, एकजुटता और संकल्प से भी संभव है। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के उद्देश्य से चार दिवसीय पूजा, प्रार्थना एवं आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सैनिक सरहद पर हमारी रक्षा के लिए डटे हुए
जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सैनिक सरहद पर हमारी रक्षा के लिए डटे हुए हैं, उनके लिए दुआ करना हमारा धर्म है। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित रहें और हर हाल में विजयी होकर लौटें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से यह संदेश जाता है कि देशवासी सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीबीएलयू के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन