- महिला कबड्डी खिलाडिय़ों के भविष्य मजबूत नींव साबित होगा यह ट्रायल कैंप : भवानी प्रताप
(Bhiwani News) भिवानी। देशभर की होनहार महिला कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर 10 दिवसीय महिला कबड्डी ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य प्रतिभा को मंच देना, पहचान को संबल देना। महिला कबड्डी लीग द्वारा जिला के गांव निमड़ीवाली स्थित एमडी पॉलिटेक्निक स्कूल व कॉलेज में आयोजित करवाए गए 10 दिवसीय ट्रायल कैंप का समापन हो गया।
समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कबड्डी लीग की चेयरपर्सन डा. सीमा ने की तथा मंच का संचालन सतीश आर्य निमड़ीवाली ने किया। इस मौके पर एमडी कॉलेज निमड़ीवाली से मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतिभा सांगवान भी विशेष तौर पर मौजूद रही।
शिविर में देश भर से 450 के करीबन खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया
ट्रायल कैंप की जानकारी देते हुए महिला कबड्डी लीग की चेयरपर्सन डॉ. सीमा ने कहा कि शिविर में देश भर से 450 के करीबन खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रायल कैंप के माध्यम से 8 टीमों का चयन किया जाएगा, जो कि सीनियर वर्ग की 59 मैच खेलेगी तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल कैंप के दौरान देश के दिग्गज कोच और अनुभवी सेलेक्टर्स ने हर खिलाड़ी की तकनीक, मानसिक मजबूती और टीमवर्क का बारीकी से अवलोकन किया। चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही और खिलाडिय़ों को हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर मिला।
यह कैंप भविष्य की एक प्रो महिला कबड्डी लीग की मजबूत नींव साबित होगा
इस मौके पर मुख्यअतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल खिलाडिय़ों को ही नहीं, बल्कि पूरे महिला कबड्डी जगत को एक नया आत्मविश्वास देते है। उन्होंने कहा कि यह कैंप भविष्य की एक प्रो महिला कबड्डी लीग की मजबूत नींव साबित होगा। जहां महिलाएं भी रोशनी में आएंगी, न कि सिर्फ परदे के पीछे।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि पुरुषों को ही ज्यादा मौके मिलते हैं, लेकिन इस महिला ट्रायल कैंप ने महिला कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए भी दरवाजे खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर महिला कबड्डी खिलाडिय़ों के जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित होगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित, 30 ने किया रक्तदान