(Bhiwani News) भिवानी। पहली बार नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व अधिकांश पार्षदों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के समक्ष शहर में हो रही दूषित पेयजल व सीवर जाम रहने की समस्या उठाई। चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व पार्षदों का तर्क था कि शहर में जो पीने के पानी की सप्लाई दी जा रही है। वह पीने के लायक ही नहीं है। सप्लाई के पानी के साथ सीवरेज का पानी मिक्स होकर पहुंच रहा है। वह पानी न तो पीने के लायक है और न ही किसी अन्य प्रयोग में लाया जा सकता।

पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत

मजबूरन नालियों में बहाना पड़ रहा है। कई बार मजबूरीश लोगों को यही सप्लाई का पानी पीना पड़ता है। जिससे पेट में अनेक बीमारी पनपने का अंदेशा बन रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो वे एक बार खानापूर्ति कर देते है,लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते। इस मौके पर वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप, सुभाष तंवर, सूर्या तंवर, संदीप यादव,बिल्लू बादशाह, अजय, अशोक कामरा,शिव कुमार गोठवाल,सुकर्मपाल,महाबीर के अलावा अन्य कई पार्षद मौजूद थे।

नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह व नप पार्षदों के मांगपत्र के बाद मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि शहर की मिनी सरकार से तालमेल बनाना बेहद जरूरी है। उनके फोन को सुनी उन द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

इस मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अभी आपातकालीन सभी समस्याओं का समाधान करें। दक्ष प्रजापति जयंती के बाद फिर से पार्षदों व अधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे। शहर के लोगों के समक्ष किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज जैस्मिन के परिजनों को किया सम्मानित : कमल सिंह प्रधान