(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में मातृत्व दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लास व भावनाओं की अद्भुत झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समस्त माताओं को तिलक व बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता व भाषण के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय महासचिव डॉ पवन कुमार बुवानीवाला जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माँ बच्चे की प्रथम जीवन की पहली गुरु होती है माँ का सम्मान करना व उनके प्रति प्रेम व्यक्त करना हमारी संस्कृति है।
कार्यक्रम न केवल बच्चों में संस्कारों को जागृत करते हैं, बल्कि माताओं को भी सुखद अनुभव प्रदान करते
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों में संस्कारों को जागृत करते हैं, बल्कि माताओं को भी सुखद अनुभव प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ करतार सिंह जाखड़ जी ने भी अपने भाषण के माध्यम से बताया कि माँ परिवार की स्नेहमयी प्रेरणा होती है, उनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं को सम्मानित करना व उनके महत्व को व्यक्त होता है। समारोह में उपस्थित सभी अध्यापिकाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बच्चों का माँ के साथ रैंप वॉक रहा। जिसमें समस्त माताओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया व अपने बच्चों के साथ नृत्य करके उनके प्रति अपना दुलार व्यक्त किया। अंत में सभी अभिभावकों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की मीटिंग आयोजित